एफसी गोवा ने मेघालय के मिडफील्डर फरांग्की बुआम से करार किया

एफसी गोवा ने मेघालय के मिडफील्डर फरांग्की बुआम से करार किया

एफसी गोवा ने मेघालय के मिडफील्डर फरांग्की बुआम से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: September 18, 2020 12:47 pm IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग टीम एफसी गोवा ने शुक्रवार को मिडफील्डर फरांग्की बुआम से तीन साल का करार करने की घोषणा की।

बुआम इससे पहले शिलांग लाजोंग से खेलते थे। 19 साल के मिडफील्डर ने आई लीग के 2018-19 सत्र से राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर पदार्पण किया था।

इस अभियान के दौरान उन्होंने छह गोल दागे जिससे वह लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले भारतीयों में तीसरे स्थान पर रहे जिससे वह काफी लोकप्रिय हो गये।

 ⁠

बुआम ने ट्रांसफर के बाद कहा, ‘‘मेरे लिये एफसी गोवा से जुड़ना सम्मान की बात है। मैं खुश हूं और उत्साहित हूं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में