एफसी गोवा ने स्पेन के स्ट्राइकर एयरम कैबरेरा से करार किया

एफसी गोवा ने स्पेन के स्ट्राइकर एयरम कैबरेरा से करार किया

एफसी गोवा ने स्पेन के स्ट्राइकर एयरम कैबरेरा से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: August 13, 2021 4:25 pm IST

पणजी, 13 अगस्त (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने शुक्रवार को स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ी एयरम कैबरेरा के साथ एक साल का करार करने की घोषणा की।

अग्रिम पंक्ति में खेलने वाले  33 साल के कैबरेरा के पास यूरोप की कुछ शीर्ष लीग में खेलने का अनुभव है । उन्होंने स्पेन की विभिन्न लीग के अलावा पोलैंड की शीर्ष फुटबॉल लीग में भी भाग लिया है।

क्लब से जारी विज्ञप्ति में कैबरेरा ने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में भारत में खेलने और गोवा जैसे अद्भुत राज्य का अनुभव करने के लिए उत्सुक हूं। मैं यहां आकर खुश हूं। मैं यूरोप में हासिल किए गए सभी अनुभव के साथ टीम को लक्ष्यों को पूरा करने और आगे बढ़ाने में मदद करना चाहता हूं।’’

 ⁠

एफसी गोवा के उपाध्यक्ष (रणनीति), रवि पुस्कर ने कैबरेरा से करार होने पर कहा, ‘‘हम एयरम को टीम से जोड़कर खुश हैं। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर हमने वर्षों से बारीकी से नजर रखी है और हमें हमेशा लगा है कि वह हमारी फुटबॉल की शैली के मुताबिक है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में