संगरूर में शनिवार से होगी फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप

संगरूर में शनिवार से होगी फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप

संगरूर में शनिवार से होगी फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: July 30, 2021 8:47 pm IST

संगरूर (पंजाब), 30 जुलाई (भाषा) देश भर के कुल 466 एथलीट शनिवार से यहां शुरू हो रही तीन दिवसीय 19वीं फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

इन एथलीटों में 166 लड़कियां शामिल हैं।

जो एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे उनमें उत्तर प्रदेश की शैली सिंह (महिला लंबी कूद), उत्तराखंड की लंबी दूरी की धाविका अंकिता, उत्तर प्रदेश के भाला फेंक के एथलीट जय कुमार और कुंवर सिंह राणा तथा प्रिया हब्बाथनहल्ली मोहन (महिला 400 मीटर) भी शामिल हैं।

 ⁠

प्रतियोगिता में सर्वाधिक एथलीट हरियाणा (85 एथलीट), उत्तर प्रदेश (61) और तमिलनाडु (54) के भाग ले रहे हैं। इनके बाद महाराष्ट्र (48), दिल्ली (39), पंजाब (29) और राजस्थान (28) का नंबर आता है।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में