फिबा एशिया कप क्वालीफायर: कड़े मुकाबले में ईरान से हारा भारत
फिबा एशिया कप क्वालीफायर: कड़े मुकाबले में ईरान से हारा भारत
नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) भारत को सोमवार को यहां फिबा एशिया कप बास्केटबॉल क्वालीफायर के ग्रुप ई मैच में दुनिया की 27वें नंबर की टीम ईरान के खिलाफ 53-86 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दुनिया की 81वें नंबर की टीम भारत ने फारवर्ड प्रणव प्रिंस की बदौलत पहले मिनट में ही दो अंक की बढ़त ले ली।
ईरान के खिलाड़ियों ने लय हासिल करने में अपना समय लिया लेकिन एक बार लय हासिल करने के बाद उन्होंने भारतीय रक्षापंक्ति को मात देने के लिए अपनी बेहतर शारीरिक क्षमता का इस्तेमाल किया।
भारत शुरुआती क्वार्टर के अंत में केवल तीन अंक से पीछे था लेकिन मध्यांतर तक 32-42 से पिछड़ गया।
प्रिंस 11 अंक के साथ भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अरविंद कुमार मुथु कृष्णन और मुईन बेक हफीज ने नौ-नौ अंक का योगदान दिया।
ईरान के लिए बेहनाम यखचली ने 15 जबकि मोहम्मद अमिनी और सालार मोनजी ने 14-14 अंक जुटाए।
भारत के मुख्य कोच वेसेलिन मैटिक ने कहा, ‘‘भारत में प्रतिभा है, हमें और अधिक अनुभव की जरूरत है। नवंबर में अगले क्वालीफायर से पहले हमारे पास समय है और राष्ट्रीय टीम क्लब चैंपियनशिप और कई अन्य दौरों में हिस्सा लेगी। हमें विश्वास है कि हम जीत हासिल कर सकते हैं।’’
भारत अपना पहला मैच कजाखस्तान के खिलाफ 50-63 से हार गया था और वर्तमान में ग्रुप तालिका में सबसे नीचे है।
भारत अगला मुकाबला नवंबर में कतर के खिलाफ खेलेगा।
क्वालीफायर फरवरी 2025 तक चलने हैं। छह ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अगले साल सऊदी अरब में मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी जबकि प्रत्येक ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें अंतिम क्वालीफायर राउंड खेलेंगी।
भाषा सुधीर पंत
पंत

Facebook



