फिडे ग्रैंड स्विस: निहाल सरीन की बढ़त बरकरार

फिडे ग्रैंड स्विस: निहाल सरीन की बढ़त बरकरार

फिडे ग्रैंड स्विस: निहाल सरीन की बढ़त बरकरार
Modified Date: September 12, 2025 / 10:40 pm IST
Published Date: September 12, 2025 10:40 pm IST

समरकंद (उज्बेकिस्तान), 12 सितंबर (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने फिडे ग्रैंड स्विस के आठवें दौर में शुक्रवार को जर्मनी के मथियास ब्लूबाउम के साथ ड्रॉ खेला। इस ड्रॉ के बाद, दोनों खिलाड़ी छह अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

महिला वर्ग में हालांकि आर वैशाली की हार थोड़ी निराशाजनक कर रही क्योंकि उन्होंने अपनी एकल बढ़त गंवा दिया। वह कजाकिस्तान की बिबिसारा असाउबायेवा से हार गईं।

 गत चैंपियन विदित गुजराती को भी जर्मनी के विन्सेंट कीमर से हार का सामना करना पड़ा।

 ⁠

महिलाओं के वर्ग में रूस की कटेरीना लाग्नो ने मारिया मुजीचुक को हराकर 6.5 अंकों के साथ एकल बढ़त बना ली है। वह अब असाउबायेवा, वैशाली और चीन की यूक्सिन सोंग से आधा अंक आगे हैं।  इन तीनों खिलाड़ियों के नाम छह अंक है।

निहाल सरीन ने काले मोहरों से खेलते हुए ‘क्वीन्स गैम्बिट’ का विकल्प चुना और ब्लूबाउम से उन्हें कोई खास चुनौती नहीं मिली। यह गेम सिर्फ 21 चालों में ड्रॉ हो गया। दोनों खिलाड़ियों ने एक ही चाल के बार-बार रिपीट होने के बाद ड्रॉ पर सहमति जता दी।

वैशाली के सामने अगले दौर में सोंग की चुनौती होगी और यह बाजी उनके लिए इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिहाज से निर्णायक हो सकता है।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में