फिडे महिला विश्व कप: हम्पी ने खामदामोवा को हराया, हरिका भी तीसरे दौर में

फिडे महिला विश्व कप: हम्पी ने खामदामोवा को हराया, हरिका भी तीसरे दौर में

फिडे महिला विश्व कप: हम्पी ने खामदामोवा को हराया, हरिका भी तीसरे दौर में
Modified Date: July 10, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: July 10, 2025 10:25 pm IST

बातुमी (जॉर्जिया), 10 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने उज्बेकिस्तान की अफरुजा खामदामोवा के साथ आसान ड्रॉ खेलकर दूसरे दौर में अपना मिनी-मैच 1.5-0.5 से जीत लिया जबकि डी हरिका ने हमवतन पी वी नंदीधा को हराकर बृहस्पतिवार को फिडे महिला विश्व शतरंज कप के अंतिम 32 चरण में प्रवेश किया।

आर वैशाली ने भी अगले दौर में जगह बनाई। उन्होंने कनाडा की ओउलेट मैली-जेड को हरा दिया जबकि एक अन्य भारतीय दिव्या देशमुख ने जॉर्जिया की केसरिया मगेलाद्जे को शिकस्त दी।

के प्रियंका ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और पोलैंड की क्लाउडिया कुलोन के साथ लगातार दो बाजी ड्रॉ खेलकर टाईब्रेकर में पहुंच गईं।

 ⁠

हालांकि वंतिका अग्रवाल के लिए दिन थोड़ा निराशाजनक रहा जिन्होंने पहले दौर के पहले गेम में यूक्रेन की पूर्व विश्व चैंपियन अन्ना उशेनिना को आसानी से हरा दिया था। लेकिन यूक्रेन की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया और शुक्रवार को होने वाले टाईब्रेकर में दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में