गेंद पर लार लगाने पर मैदानी अंपायर ने दी स्टोक्स को चेतावनी
गेंद पर लार लगाने पर मैदानी अंपायर ने दी स्टोक्स को चेतावनी
पुणे, 26 मार्च ( भाषा ) इंग्लैंड के हरफनमौलाा बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद पर लार लगाने के कारण मैदानी अंपायरों ने आधिकारिक चेतावनी दी ।
यह घटना चौथे ओवर की है जब स्टोक्स को गेंद पर लार लगाते देखा गया । मैदानी अंपायर नितिन मेनन और वीरेंदर शर्मा ने कप्तान जोस बटलर को चेताया । उन्होंने इसी ओवर में स्लिप में रीसे टॉपली की गेंद पर शिखर धवन का कैच भी लपका ।
कोरोना महामारी के बाद खेल बहाल होने पर आईसीसी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
स्टोक्स को दूसरी बार यह चेतावनी मिली है । उन्होंने अहमदाबाद में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट के दौरान भी गेंद पर लार लगाया था ।
भाषा मोना आनन्द आनन्द
आनन्द

Facebook



