गेंद पर लार लगाने पर मैदानी अंपायर ने दी स्टोक्स को चेतावनी

गेंद पर लार लगाने पर मैदानी अंपायर ने दी स्टोक्स को चेतावनी

गेंद पर लार लगाने पर मैदानी अंपायर ने दी स्टोक्स को चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: March 26, 2021 9:57 am IST

पुणे, 26 मार्च ( भाषा ) इंग्लैंड के हरफनमौलाा बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद पर लार लगाने के कारण मैदानी अंपायरों ने आधिकारिक चेतावनी दी ।

यह घटना चौथे ओवर की है जब स्टोक्स को गेंद पर लार लगाते देखा गया । मैदानी अंपायर नितिन मेनन और वीरेंदर शर्मा ने कप्तान जोस बटलर को चेताया । उन्होंने इसी ओवर में स्लिप में रीसे टॉपली की गेंद पर शिखर धवन का कैच भी लपका ।

कोरोना महामारी के बाद खेल बहाल होने पर आईसीसी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

 ⁠

स्टोक्स को दूसरी बार यह चेतावनी मिली है । उन्होंने अहमदाबाद में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट के दौरान भी गेंद पर लार लगाया था ।

भाषा मोना आनन्द आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में