फीफा ने खिलाड़ियों के विश्राम मानकों पर सहमति बनने की घोषणा की

फीफा ने खिलाड़ियों के विश्राम मानकों पर सहमति बनने की घोषणा की

फीफा ने खिलाड़ियों के विश्राम मानकों पर सहमति बनने की घोषणा की
Modified Date: July 13, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: July 13, 2025 5:41 pm IST

ज्यूरिख, 13 जुलाई (एपी) फीफा ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों और खेल की नियामक संस्था के बीच खिलाड़ियों के लिए मैचों के बीच 72 घंटे के आराम की आवश्यकता के साथ प्रत्येक सत्र के अंत में कम से कम 21 दिनों की छुट्टी मिलने पर सहमति बन गयी है।

फीफा और खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों के बीच यह बातचीत पेरिस सेंट-जर्मेन और चेल्सी के बीच क्लब विश्व कप के फाइनल की पूर्व संध्या पर हुईं।

 यह टूर्नामेंट यूरोप के सत्र के खत्म होने के तुरंत बाद आयोजित किया जा रहा है। 

 ⁠

खिलाड़ियों के संघ ने कहा था कि एक महीने तक चलने वाले क्लब विश्व कप से खिलाड़ियों के चोटिल होने और थकान का खतरा बढ़ गया है।

फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और फुटबॉल की शासी निकाय के अन्य अधिकारियों ने न्यूयॉर्क में दुनिया भर के खिलाड़ियों के संघों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। फीफा ने इन चर्चाओं को ‘प्रगतिशील’ करार देते हुए कहा कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ है।

फीफा ने कहा, ‘‘इस बात पर सहमति बनी है कि मैचों के बीच कम से कम 72 घंटे का आराम होना चाहिए और खिलाड़ियों को प्रत्येक सत्र के अंत में कम से कम 21 दिनों की आराम अवधि  या छुट्टी मिलनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस अवधि को प्रत्येक क्लब द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रबंधित किया जाना चाहिए और संबंधित खिलाड़ियों को भी उनके मैच कैलेंडर के आधार पर और लागू सामूहिक समझौतों को ध्यान में रखते हुए इसे प्रबंधित करना चाहिए।’’

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में