फीफा की मदद से दक्षिण सूडान में बन रहे स्टेडियम का एक हिस्सा गिरा | Fifa's help topples a part of stadium being built in South Sudan

फीफा की मदद से दक्षिण सूडान में बन रहे स्टेडियम का एक हिस्सा गिरा

फीफा की मदद से दक्षिण सूडान में बन रहे स्टेडियम का एक हिस्सा गिरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : October 10, 2020/10:00 am IST

जिनेवा, 10 अक्टूबर (एपी) दक्षिण सूडान में फीफा की मदद से बने स्टेडियम का एक हिस्सा नवीनीकरण के काम के दौरान ढह गया ।

वैश्विक फुटबॉल का संचालन करने वाले इस संस्था ने शुक्रवार को बताया कि वह दक्षिण सूडान फुटबॉल संघ के संपर्क में है और उसने देश की राजधानी में स्थित ‘जुबा नेशनल स्टेडियम’ में इस सप्ताह हुई एक ‘मामूली घटना’ के बारे में जानकारी मांगी है।

फीफा ने कहा, ‘‘ फिलहाल हमारी जानकारी के अनुसार इस मामले में कोई हताहत या चोटिल नहीं हुआ है। यह दुर्घटना कंक्रीट के काम दौरान हुई।’’

जुबा नेशनल स्टेडियम दक्षिण सूडान का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है। इसे फीफा फॉरवर्ड प्रोग्राम के रकम की मदद से फिर से तैयार किया जा रहा था। स्टेडियम के नवीनीकरण के लिए फीफा ने पांच मिलियन डॉलर ( लगभग 3.6 करोड रूपये) दिए है।

एपी आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)