फीफा वर्ल्ड कप, 8 साल बाद लौटी सर्बिया की टीम ने कोस्टा रिका को 1-0 से हराया
फीफा वर्ल्ड कप, 8 साल बाद लौटी सर्बिया की टीम ने कोस्टा रिका को 1-0 से हराया
समारा (रूस)। 8 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप में वापस लौटी सर्बिया ने रविवार को हुए मैच में कोस्टा रिका को 1-0 से हराकर अपनी शुरुआत की। यह जीत कप्तान एलेक्जेंडर कोलारोव द्वारा फ्री किक पर किए गए गोल के दम पर मिली।
पूरे मैच के दौरान कोस्टा रिका सर्बिया के सामने दबाव में नजर। इसी कारण अवसर मिलने के बाद भी सर्बिया के खिलाड़ी उसे गोल में नहीं बदल सके। हालांकि मैच की शुरुआत में दोनों टीमों बीच टक्कर देखने मिली। मैच के 11 वें मिनट में कोस्टा रिका को पेनाल्टी कॉर्नर के माध्यम से मौका मिला लेकिन वह गोल में नहीं बदल सका।
यह भी पढ़ें : भाजपा प्रवक्ताओं को स्पेशल ट्रेनिंग, जानिए क्या मिले हैं निर्देश
वहीं 13वें मिनट में सर्बिया के खिलाड़ी मित्रोविक ने एक बड़ा शॉट खेलकर गोल करना चाहा लेकिन कोस्टा रिका के खिलाड़ी के नवास ने इसे असफल बना दिया। इस दौरान कोस्टा रिका के खिलाड़ी फ्रांसिस्को जेवियर काल्वो क्वेसाडा को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच का पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों को कई मौके मिले। 56वें मिनट में सर्बिया के कप्तान एलेक्जेंडर कोलारोव ने फ्री किक पर सीधा शॉट मारा, जो सीधे कोस्टा रिका के गोल पोस्ट तक पहुंचा। इससे सर्बिया 1-0 से आगे हुआ। हालांकि इसके बाद कोस्टा रिका को भी दो बार फ्री किक मिली लेकिन गोल में तब्दील करने में फिर नाकाम रहे।
मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों को पांच मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया। 95वें मिनट में कोस्टारिका के क्रिस्टियन बोलानोस ने गोल मारने के लिए शॉट मारा लेकिन गेंद सर्बिया के गोल पोस्ट के ऑफ साइड चली गई। ऐसे में कोस्टा रिका यह मैच 1-0 से हार गया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



