फीफा वर्ल्ड कप में आज ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच भिड़ंत
फीफा वर्ल्ड कप में आज ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच भिड़ंत
मॉस्को। फीफा वर्ल्ड कप में आज पांच बार की विजेता ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच भिड़ंत होगी…बीते 16 साल से खिताब से महरूम रहने वाली ब्राजील इस वर्ल्ड कप में स्टार खिलाड़ी नेमार की कप्तानी में अपने छठे खिताब की दावेदारी जताएगी।
ये भी पढ़ें- स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 2 साल की कैद, 1 अरब का जुर्माना
इधरमौजूदा विजेता जर्मनी अपने खिताब को बचाने के अभियान में पहले मैच में मैक्सिको से भिड़ेगा. जर्मनी ने 2014 में ब्राजील में खेले गए विश्व कप में अर्जेंटीना को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। चार बार के विजेता को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं कल खेले गए मुकाबले में स्टार स्ट्राइकर पॉल पोग्बा के 81वें मिनट में किए गए गोल के दम पर पूर्व विजेता फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर जीत के साथ आगाज किया।
ये भी पढ़ें- फीफा वर्ल्डकप, फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर की शुरुआत
इधर, आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसल ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को ग्रुप-डी के अपने पहले मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



