एफआईएच प्रो लीग : पेनल्टी कॉर्नर फिर बना कमजोरी, नीदरलैंड से लगातार दूसरा मैच हारा भारत |

एफआईएच प्रो लीग : पेनल्टी कॉर्नर फिर बना कमजोरी, नीदरलैंड से लगातार दूसरा मैच हारा भारत

एफआईएच प्रो लीग : पेनल्टी कॉर्नर फिर बना कमजोरी, नीदरलैंड से लगातार दूसरा मैच हारा भारत

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2025 / 08:20 PM IST
,
Published Date: June 9, 2025 8:20 pm IST

एम्सटेलवीन, नौ जून (भाषा) नौ पेनल्टी कॉर्नर में से महज एक गोल में बदल सकी भारतीय पुरूष हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में लगातार दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा जब सोमवार को नीदरलैंड ने उसे 3 . 2 से हराया।

सात जून को पहले मैच में बढत बनाने के बावजूद 1 . 2 से हारी भारतीय टीम दूसरे मैच में भी उन्हीं गलतियों को दोहराती दिखी ।

भारत को पूरे मैच में नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से सिर्फ एक पर जुगराज सिंह ने 54वें मिनट में गोल किया । भारत के लिये पहला गोल अभिषेक ने 20वें मिनट में किया था ।

नीदरलैंड के लिये थीज वैन डैम ने 24वें मिनट में, टी होडेमेकर्स ने 33वें और यिप यानसेन ने 57वें मिनट में गोल दागे ।

एफआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण में आठ मैचों में 15 अंक लेकर भारत तीसरे स्थान पर है । उसे अगले साल विश्व कप के लिये प्रो लीग के जरिये क्वालीफाई करने के लिये यूरोप चरण से अधिकतम अंक बनाने होंगे लेकिन शुरूआती दोनों मैच हारने से राह कठिन हो गई है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)