एफआईएच प्रो लीग : भारतीय महिला टीम आस्ट्रेलिया से 0-3 से हारी, लगातार तीसरी हार |

एफआईएच प्रो लीग : भारतीय महिला टीम आस्ट्रेलिया से 0-3 से हारी, लगातार तीसरी हार

एफआईएच प्रो लीग : भारतीय महिला टीम आस्ट्रेलिया से 0-3 से हारी, लगातार तीसरी हार

:   Modified Date:  February 7, 2024 / 10:31 PM IST, Published Date : February 7, 2024/10:31 pm IST

भुवनेश्वर, सात फरवरी (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार को यहां कलिंग स्टेडियम में खेली जा रही एफआईएच प्रो लीग 2023-24 में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया से 0-3 से पराजित हो गयी। यह मेजबान टीम की लगातार तीसरी हार है।

आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान ग्रेस स्टेवर्ट (19वें मिनट), टाटम स्टेवार्ट (23वें मिनट) और कैटलिन नोब्स (55वें मिनट) ने गोल दागे।

भारत ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और खेल के दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। लेकिन मेहमान टीम की सतर्क गोलकीपर जो न्यूमैन ने इसे बचा लिया।

दोनों टीमों ने अगले कुछ मिनट में गोल करने के कई मौके बनाये लेकिन नाकाम रहीं।

आस्ट्रेलिया ने पहले क्वार्टर में दबाव बनाया लेकिन भारतीय रक्षण मजबूत बना रहा।

दूसरे क्वार्टर में आस्ट्रेलिया ने ग्रेस स्टेवर्ट की मदद से पहला गोल किया। भारतीय टीम ने मौके बनाने के प्रयास किये लेकिन कोई भी सफल नहीं हुआ।

आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर के अंत में एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे टाटम स्टेवार्ट ने गोल में बदलकर टीम को पहले हाफ में 2-0 से बढ़त दिला दी।

तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ।

नोब्स ने चौथे क्वार्टर में खेल खत्म होने से पांच मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।

भारत अब शुक्रवार को अमेरिका से भिड़ेगा।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)