मेजर क्रिकेट लीग के पहले सत्र का ड्राफ्ट ह्यूस्टन में

मेजर क्रिकेट लीग के पहले सत्र का ड्राफ्ट ह्यूस्टन में

मेजर क्रिकेट लीग के पहले सत्र का ड्राफ्ट ह्यूस्टन में
Modified Date: March 19, 2023 / 06:50 pm IST
Published Date: March 19, 2023 6:50 pm IST

ह्यूस्टन, 19 मार्च ( भाषा ) जुलाई में होने वाली पहली मेजर क्रिकेट लीग ( एमएलसी ) के उद्घाटन सत्र का ड्राफ्ट सोमवार को यहां नासा जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र पर निकाला जायेगा ।

एमएलसी में इंडियन प्रीमियर लीग के कई टीम मालिकों ने भी निवेश किया है जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स ( लॉस एंजिलिस ), चेन्नई सुपर किंग्स ( टैक्सास) और दिल्ली कैपिटल्स ( सिएटल) शामिल हैं ।

आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार छह टीमों की एमएलसी के ड्राफ्ट का सीधा प्रसारण भारत में स्पोटर्स 18 पर देख जा सकता है जबकि डिजिटल माध्यम से यह जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा ।

 ⁠

अमेरिका में होने वाली इस लीग का पहला मैच 13 जुलाई को टैक्सास में खेला जायेगा । इसमें 18 दिन के भीतर 19 मैच होंगे और फाइनल 30 जुलाई का हागा ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में