पांच भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में, अंडर 19 एशियाई चैम्पियनशिप में पदक पक्का

पांच भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में, अंडर 19 एशियाई चैम्पियनशिप में पदक पक्का

पांच भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में, अंडर 19 एशियाई चैम्पियनशिप में पदक पक्का
Modified Date: August 7, 2025 / 09:56 pm IST
Published Date: August 7, 2025 9:56 pm IST

बैंकॉक, सात अगस्त (भाषा) भारत के पांच पुरूष मुक्केबाज भी अंडर 19 एशियाई चैम्पियनशिप में अपने अपने भारवर्ग के मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए जिससे उनका पदक पक्का हो गया ।

शिवम (55 किलो ), मौसम सुहाग (65 किलो ), राहुल कुंडू (75 किलो), गौरव (85 किलो) और हेमंत सांगवान (90 किलो ) ने अंतिम चार में जगह बनाई । इससे पहले सात महिला मुक्केबाज भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं ।

अंडर 19 और अंडर 22 एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप साथ में हो रही है ।

 ⁠

भारत के अंडर 22 वर्ग में भी 13 पदक पक्के हो गए हैं ।

शिवम ने उजबेकिस्तान के अब्दुलअजीज अब्दुनाजारोव को 5 . 0 से हराया जबकि मौसम ने किर्गीस्तान के मुखम्मद अलीमबेकोव को 3 . 2 से मात दी ।

राहुल ने दक्षिण कोरिया के ऊंजो जियोंग को हराया जब रैफरी ने मुकाबला रोक दिया । गौरव ने चीनी ताइपै के कुआंग याओ चेंग को मात दी । हेमंत ने उजबेकिस्तान के मुहम्मदरिजो सिद्दीकोव को हराया । कृष हालांकि 90 प्लस वर्ग में ईरान के अब्बास घर्शास्बी से हार गए ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में