Mithali Raj Statement: ”जिसका हम सालों से इंतजार कर रहे थे, हमे वो देखने को मिला”, टीम इंडिया की जीत से गदगद हुई पूर्व कप्तान मिताली राज
Mithali Raj Statement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भावुक हो गई।
Mithali Raj Statement/Image Credit: ANI X Handle
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया।
- टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा दिया।
- साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बन गई है।
Mithali Raj Statement: मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रनों से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका है जब किसी एशियाई टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। भारतीय महिला टीम की जीत का जश्न पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। लोगों में खुशियों का माहौल हैं पर हर कोई टीम इंडिया को बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है।
टीम इंडिया की पूर्व खिलाड़ी भी रही मौजूद
Mithali Raj Statement: पीएम मोदी समेत देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने वर्ल्ड चैंपियन बनने पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी है। वहीं टीम की पूर्व खिलाड़ी में इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी। टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी समेत कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में उपस्थित थे।
मैं बहुत खुश और भावुक हूँ: मिताली राज
Mithali Raj Statement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भावुक हो गई। मिताली राज ने अपने बयान में कहा कि, “मैं बहुत खुश और भावुक हूँ कि भारत ने आखिरकार विश्व कप जीत लिया। यह वो चीज़ है जिसका हम सभी वर्षों से इंतज़ार कर रहे थे, और आखिरकार हमें वो देखने को मिला।”
#WATCH | On India defeating South Africa ICC Women’s World Cup Final, Former Indian Cricketer Mithali Raj says, “I am just very happy and emotional that India has finally won the World Cup. That is something we all had been waiting for years, and finally we got to see that…” pic.twitter.com/bOciAKIjHW
— ANI (@ANI) November 2, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- Gwalior Kidnapping News: सावधान..! मासूमों को नहीं निकलने दें अकेला, ग्वालियर में 3 साल का बच्चा पलभर में ओझल, ले गए बदमाश…
- Indian Women Won World Cup: भारतीय महिला टीम के वर्ल्डकप जीतने पर पाकिस्तान में हाहाकार… कहा, “लड़को के बाद इंडियन लड़कियों ने भी हमें औकात बता दी”
- Renuka Thakur World Cup 2025: जीत के बाद रोने लगी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ रेणुका ठाकुर की माँ.. हाथों में बेटी की तस्वीर रखकर कह दी ये बड़ी बात

Facebook



