Mithali Raj Statement: ”जिसका हम सालों से इंतजार कर रहे थे, हमे वो देखने को मिला”, टीम इंडिया की जीत से गदगद हुई पूर्व कप्तान मिताली राज

Mithali Raj Statement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भावुक हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 12:00 PM IST

Mithali Raj Statement/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया।
  • टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा दिया।
  • साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बन गई है।

Mithali Raj Statement: मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रनों से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका है जब किसी एशियाई टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। भारतीय महिला टीम की जीत का जश्न पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। लोगों में खुशियों का माहौल हैं पर हर कोई टीम इंडिया को बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है।

टीम इंडिया की पूर्व खिलाड़ी भी रही मौजूद

Mithali Raj Statement:  पीएम मोदी समेत देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने वर्ल्ड चैंपियन बनने पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी है। वहीं टीम की पूर्व खिलाड़ी में इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी। टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी समेत कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में उपस्थित थे।

मैं बहुत खुश और भावुक हूँ: मिताली राज

Mithali Raj Statement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भावुक हो गई। मिताली राज ने अपने बयान में कहा कि, “मैं बहुत खुश और भावुक हूँ कि भारत ने आखिरकार विश्व कप जीत लिया। यह वो चीज़ है जिसका हम सभी वर्षों से इंतज़ार कर रहे थे, और आखिरकार हमें वो देखने को मिला।”

इन्हें भी पढ़ें:-

मिताली राज ने भारतीय टीम की वर्ल्ड कप जीत पर क्या कहा?

मिताली राज ने कहा कि वह बहुत खुश और भावुक हैं कि भारत ने आखिरकार विश्व कप जीत लिया, यह पूरे देश के लिए ऐतिहासिक पल है।

मिताली राज कौन हैं और उन्होंने कब संन्यास लिया था?

मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान हैं। उन्होंने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

क्या मिताली राज वर्ल्ड कप फाइनल में मौजूद थीं?

हां, मिताली राज नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद थीं और उन्होंने टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया।

मिताली राज का भारतीय क्रिकेट में क्या योगदान रहा है?

मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और भारतीय महिला क्रिकेट को नई पहचान दी।

मिताली राज ने भारतीय महिला टीम की जीत को कैसे देखा?

उन्होंने इसे भारतीय महिला क्रिकेट के “नए युग की शुरुआत” बताया और मौजूदा खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की।