पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान को आया हार्ट-अटैक, अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानें डॉक्टर ने क्या कहा..

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट-अटैक आया है। आनन-फानन में परिजनों ने इंजमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 01:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

captain inzamam ul haq heart attack news

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट-अटैक आया है। आनन-फानन में परिजनों ने इंजमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं डॉक्टरों की माने तो अभी उनकी हालत स्थिर है। सोमवार शाम को डॉक्टरों की टीम ने सफल एंडियोप्लास्टी की गई।

ये भी पढ़ें :  दिल्ली 2020 दंगे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, कहा- पूर्व नियोजित साजिश थी, पल भर का आवेश नहीं

जानकारी के अनुसार इंजमाम पिछले करीब तीन दिनों से सीने में दर्द से परेशान थे, शुरुआत की जांच में पता नहीं चला, लेकिन सोमवार को हुए टेस्ट में पता चला कि उन्हें हार्ट-अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए ले जाया गया।

ये भी पढ़ें : दिखेगा चक्रवाती तूफान गुलाब का असर, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

इंजमाम के एजेंट ने जानकारी दी है कि अब वह खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति भी स्थिर है। इंजमाम 51 साल के हैं, और उन्होंने पाकिस्तान के लिए 375 वनडे, 119 टेस्ट मैच खेले हैं। इंजमाम के खाते में 11,701 वनडे और 8829 टेस्ट रन दर्ज हैं। 2007 में इंजमाम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़ें :  छुपा रहे कोरोना मौत से ​आंकड़े? 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता के लिए भेजी गई सूची में कई मृतकों के नाम गायब