पूर्व चैम्पियन वावरिंका और अनुभवी गैसकेट को मिला फ्रेंच ओपन का वाइल्ड कार्ड

पूर्व चैम्पियन वावरिंका और अनुभवी गैसकेट को मिला फ्रेंच ओपन का वाइल्ड कार्ड

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 07:28 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 07:28 PM IST

पेरिस, 13 मई (एपी) तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका और फ्रांस के दिग्गज रिचर्ड गैसकेट उन आठ पुरुष खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें मंगलवार को फ्रेंच ओपन के लिए वाइल्ड-कार्ड प्रविष्टियां दी गईं।

 मार्च में 40 साल के हो चुके वावरिंका ने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीता था। उन्होंने 2015 में फ्रेंच ओपन और 2016 में अमेरिका ओपन में यह सफलता को दोहराई थी।

वावरिंका पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे हैं और एटीपी रैंकिंग में 132वें स्थान पर खिसक गये हैं।

गैसकेट फ्रेंच ओपन में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगे।

फ्रांस के इस 38 साल के खिलाड़ी ने 2007 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग हासिल की थी। अपने समय के शानदार खिलाड़ियों में शामिल गैसकेट कभी भी ग्रैंडस्लैम में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए। वह दो बार विंबलडन और एक बार अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे।

उन्होंने टूर स्तर के 16 खिताब जीते और 2017 में डेविस कप जीतने वाली फ्रांस टीम के सदस्य थे।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर