कोलकाता के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी गांगुली का हार्ट अटैक से निधन, पिछले दिनों भी हुई थी सांस लेने में परेशानी | Former Kolkata veteran Ganguly dies of heart attack, had trouble breathing even in the last few days

कोलकाता के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी गांगुली का हार्ट अटैक से निधन, पिछले दिनों भी हुई थी सांस लेने में परेशानी

कोलकाता के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी गांगुली का हार्ट अटैक से निधन, पिछले दिनों भी हुई थी सांस लेने में परेशानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 24, 2021/8:59 am IST

कोलकाता, 24 अप्रैल (भाषा) भारत और मोहन बागान के पूर्व फुटबॉलर प्रणब गांगुली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। गांगुली को पिछले दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही थी । उनके पूर्व क्लब के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को पार्क सर्कस स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।

read more: तीरंदाजी विश्व कप : महिला टीम फाइनल में, भारत की निगाह चार पदकों पर

गांगुली 1969 में मर्डेका कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह लगातार आठ सत्र तक मोहन बागान की तरफ से खेले थे और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1969 में आईएफए शील्ड फाइनल में किया था। उनके दो गोल की मदद से मोहन बागान ने इस मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को 3-1 से हराया था।

read more: चेपक के धीमे विकेट पर राशिद के सामने दिल्ली को पंत के दमखम पर भरोसा