BCCI के पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और राजस्थान के पूर्व कप्तान का कोरोना से निधन
BCCI के पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और राजस्थान के पूर्व कप्तान का कोरोना से निधन
नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व चयनकर्ता और राजस्थान के पूर्व कप्तान किशन रुंगटा का जयपुर के अस्पताल में कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया।
वह 88 बरस के थे।
read more: अरुणाचल में एक दिन में सर्वाधिक 217 नये मामले, कोविड-19 के कुल मामले 18,636 हुए
यह अनुभवी प्रशासक पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था और शनिवार को उनका निधन हो गया। बीसीसीआई के सूत्र ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया, ‘‘राजस्थान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता किशन रुंगटा का कोविड-19 से निधन हो गया।’’
read more: विधानसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में TMC आगे, तमिलनाडु में द्रमुक, असम …
रुंगटा मध्य क्षेत्र से 1998 में चयनकर्ता रहे। उन्होंने 1953 से 1970 के बीच 59 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 2717 रन बनाए।

Facebook



