पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अहमद का निधन

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अहमद का निधन

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अहमद का निधन
Modified Date: March 21, 2024 / 01:03 pm IST
Published Date: March 21, 2024 1:03 pm IST

लाहौर, 21 मार्च ( भाषा ) पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और अपने समय के धुरंधर बल्लेबाज सईद अहमद का यहां 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।

अहमद ने 41 टेस्ट खेलकर पांच शतक और 16 अर्धशतक समेत 2991 रन बनाये थे । उन्होंने आफ स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी लिये थे । उन्होंने 1958 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के जरिये पदार्पण किया था । उन्होंने आखिरी मैच 1972 . 73 के दौरे पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था ।

उनके कैरियर का हालांकि उस दौरे पर विवादित अंत हुआ । पाकिस्तान बोर्ड का मानना था कि सिडनी की हरी भरी पिच पर डेनिस लिली का सामना करने से बचने के लिये उन्होंने कमर की चोट का झूठा बहाना बनाया । अहमद को अनुशासन कारणों से दौरे से बुला लिया गया और फिर पाकिस्तान के लिये कभी उनका चयन नहीं हुआ ।

 ⁠

सईद के सौतेले भाई युनूस अहमद ने भी पाकिस्तान के लिये चार टेस्ट खेले थे ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में