आरसीबी के पूर्व मालिक माल्या ने याद किया, कैसे कोहली को चुना था

आरसीबी के पूर्व मालिक माल्या ने याद किया, कैसे कोहली को चुना था

आरसीबी के पूर्व मालिक माल्या ने याद किया, कैसे कोहली को चुना था
Modified Date: June 4, 2025 / 12:17 pm IST
Published Date: June 4, 2025 12:17 pm IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के आईपीएल खिताब जीतने के बाद इसके पूर्व मालिक विजय माल्या ने याद किया कि कैसे 18 साल पहले युवा विराट कोहली पर उन्होंने नीलामी में बोली लगाई थी और कहा कि यह महान बल्लेबाज कैसे टीम के प्रति इतने साल वफादार रहा, यह देखकर बहुत अच्छा लगा ।

आरसीबी ने पंजाब किंग्स को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में छह रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता ।

माल्या ने ‘एक्स’ पर लिखा ,‘‘ जब मैने आरसीबी टीम बनाई तो यह मेरा सपना था कि आईपीएल खिताब बेंगलुरू आये । मैने युवा किंग कोहली को चुना और यह देखना सुखद है कि वह 18 साल तक आरसीबी के ही साथ रहा ।’’

 ⁠

माल्या ने 2008 में 111.6 मिलियन डॉलर (9,59,94,05,453 रूपये) में आरसीबी को खरीदा था । उन्होंने जनवरी 2008 में पहले सत्र की नीलामी में कोहली को चुना और तब से कोहली इसी टीम के साथ हैं ।

माल्या ने 2016 में बैंक ऋण नहीं चुकाने के कारण टीम का मालिकाना हक खो दिया था । अब यह टीम युनाइटेड स्पिरिट्स की है ।

माल्या ने आरसीबी के लिये कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, जाक कैलिस और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को चुना था ।

माल्या ने लिखा ,‘‘ मैने यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को भी चुना था जो आरसीबी के इतिहास का अभिन्न अंग हैं । आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरू आयेगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बधाई और मेरा सपना पूरा करने के लिये सभी को धन्यवाद । आरसीबी के प्रशंसक सबसे शानदार हैं और इस जीत के हकदार भी । ई साला कप बेंगलुरू बरूथे ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में