इस मुक्केबाजी मुकाबले में कमेंट्री करेंगे पूर्व राष्ट्रपति, विज्ञप्ति में कहा- आप इसे देखना न भूलें | Former US President Trump to make commentary in boxing

इस मुक्केबाजी मुकाबले में कमेंट्री करेंगे पूर्व राष्ट्रपति, विज्ञप्ति में कहा- आप इसे देखना न भूलें

मुक्केबाजी में कमेंट्री करेंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 9, 2021/12:24 pm IST

वाशिंगटन, 9 सितंबर ( एपी ) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुक्केबाजी के एक नुमाइशी मुकाबले में कमेंट्री करेंगे जिसमें पूर्व हैवीवेट चैम्पियन इवांडर होलीफील्ड भी शामिल होंगे । ट्रंप के साथ उनके बेटे डोनाल्ड जूनियर भी होंगे । हॉलीवुड में होने वाले इस मुकाबले की फीड एफआईटीई डॉट टीवी पर उपलब्ध होगी ।

read more: चुनिंदा देश सुरक्षा परिषद के सुधारों को विफल कर रहे हैं, बहुपक्षवाद को नुकसान पहुंचा रहे हैं: लेखी

पूर्व राष्ट्रपति ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मुझे महान लड़ाके और मुकाबले पसंद है ।इस बार मैं शनिवार की रात ऐसे ही एक मुकाबले का हिस्सा रहूंगा और अपने विचार भी रखूंगा । आप इसे चूकना नहीं चाहेंगे ।’’

read more: केरल में निपाह वायरस की जांच में अब तक 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव : स्वास्थ्य मंत्री

पहले यह मुकाबला लॉस एंजिलिस में होना था जिसमें आस्कर डे ला होया को विटोर बेलफोर्ट का सामना करना था । डे ला होया के कोरोना संक्रमित होने के कारण ऐन मौके पर होलीफील्डको शामिल किया गया । होलीफील्ड की उम्र को देखते हुए कैलिफोर्निया राज्य एथलेटिक आयोग ने अनुमति देने से इनकाार कर दिया जिसकी वजह से अब मुकाबला फ्लोरिडा में हो रहा है । होलीफील्ड अगले महीने 59 वर्ष के हो जायेंगे और 2011 से रिंग में नहीं उतरे हैं ।