नाइजीरिया में कार दुर्घटना में घायल पूर्व विश्व हेवीवेट चैंपियन जोशुआ की हालत स्थिर
नाइजीरिया में कार दुर्घटना में घायल पूर्व विश्व हेवीवेट चैंपियन जोशुआ की हालत स्थिर
लागोस, 30 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन के दो बार के पूर्व विश्व हेवीवेट चैंपियन मुक्केबाज एंथनी जोशुआ को नाइजीरिया में एक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
इस मुक्केबाज के प्रमोटर ने बताया कि उनके दो करीबी दोस्त और टीम के सदस्यों ने इस दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी।
एडी हर्न की मैचरूम बॉक्सिंग ने एक्स पर पोस्ट करके बताया, ‘‘जोशुआ दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें सोमवार को जांच और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है और वह अभी अस्पताल में ही रहेंगे।’’
उनके जिन दो दोस्तों की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी उनके नाम सीना घामी और लतीफ आयोडेले हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में जोशुआ को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकालते हुए दिखाया गया है और वह दर्द से कराह रहे थे।
यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11 बजे लागोस इबादान एक्सप्रेसवे पर हुई। जोशुआ के माता-पिता नाइजीरियाई मूल के हैं।
फेडरल रोड सेफ्टी कोर के प्रवक्ता ओलुसेगुन ओगुंगबेमाइड के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ‘‘वाहन की गति निर्धारित सीमा से अधिक थी। गाड़ी का चालक ओवरटेकिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया।’’
जोशुआ ने हाल के अपने एक मुकाबले में 19 दिसंबर को मियामी में यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल को हराया था।
एपी
पंत
पंत

Facebook



