फार्मूला ई को भारत के लिए नया मीडिया साझेदार मिला
फार्मूला ई को भारत के लिए नया मीडिया साझेदार मिला
लंदन, 10 अप्रैल (भाषा) फार्मूला ई ने बुधवार को भारतीय उपमहाद्वीप में इलेक्ट्रिक रेसिंग श्रृंखला के सभी दौर प्रसारित करने के लिए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) के साथ तीन साल की मीडिया साझेदारी की घोषणा की।
एसपीएनआई चैंपियनशिप के 10वें सत्र की सभी रेस को अपने टेलीविजन चैनलों के नेटवर्क पर प्रसारित करेगा और प्रशंसक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ पर भी इसे देख सकेंगे।
फार्मूला ई ने एक बयान में कहा, ‘‘फार्मूला ई के 10वें रेसिंग सत्र का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पूरे भारत में सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसकी कवरेज अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका तक होगी।’’
एसपीएनआई इससे पहले फार्मूला ई के चौथे, पांचवें और छठे सत्र की रेसों का प्रसारण कर चुका है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



