भारत में वापसी के लिए तीन शहरों के संपर्क में है फॉर्मूला ई
भारत में वापसी के लिए तीन शहरों के संपर्क में है फॉर्मूला ई
लंदन, 19 जुलाई (भाषा) फॉर्मूला ई 2026 में भारत में संभावित वापसी के लिए तीन शहरों से बातचीत कर रहा है। इस रेसिंग सीरीज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।
तेलंगाना में सरकार बदलने के कारण फॉर्मूला ई के हैदराबाद राउंड को 2024 के कैलेंडर से हटा दिया गया था। इस मोटरस्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन करना नई सरकार की प्राथमिकता नहीं थी।
फॉर्मूला ई के लिए कई वर्षों के करार का सम्मान नहीं करना अनुबंध का उल्लंघन था। लेकिन भारत एक ऐसा बाजार है जिसे फॉर्मूला ई नजरअंदाज नहीं कर सकता और इसलिए वह वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अगले सत्र का कैलेंडर पहले ही घोषित कर दिया गया है इसलिए ध्यान दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले सत्र पर केंद्रित है।
फॉर्मूला ई के सह संस्थापक अल्बर्टो लोंगो ने पीटीआई से कहा, ‘‘तेलंगाना में सरकार बदलने के कारण दुर्भाग्य से हमें हैदराबाद को छोड़ना पड़ा। यह शानदार रेस थी। भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। हम वहां वापसी करने के लिए कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि 2026 में ऐसा होगा।’’
उन्होंने कहा,‘‘हमारी भारत के तीन शहरों से बातचीत चल रही है और अभी मैं इससे अधिक खुलासा नहीं कर सकता। भारत में फॉर्मूला ई के लिए काफी दिलचस्पी है।’’
भाषा
पंत नमिता
नमिता

Facebook



