स्टाफ सदस्यों के पॉजिटिव आने के बावजूद टूर डे फ्रांस की चार टीमों की चिंता कम हुई

स्टाफ सदस्यों के पॉजिटिव आने के बावजूद टूर डे फ्रांस की चार टीमों की चिंता कम हुई

स्टाफ सदस्यों के पॉजिटिव आने के बावजूद टूर डे फ्रांस की चार टीमों की चिंता कम हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: September 10, 2020 2:06 pm IST

ले पेक (फ्रांस), 10 सितंबर (एपी) टूर डे फ्रांस साइकिल रेस के आयोजकों ने गुरूवार को पुष्टि की कि जिन चार टीमों के एक एक स्टाफ सदस्यों को इस हफ्ते कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था, अगर उनके किसी अन्य स्टाफ सदस्य को भी पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें बाहर नहीं किया जायेगा।

रेस के स्वास्थ्य नियमों के अनुसार अगर टीमों में सात दिन के समय में दो या दो से अधिक सदस्य पॉजिटिव पाये जाते हैं, तो उन्हें वापस भेजा जा सकता है।

लेकिन रेस के आयोजक एएसओ ने गुरूवार को पुष्टि की कि जब टीमों की टूर के दूसरे और अंतिम विश्राम दिन पर अगले सोमवार को फिर से जांच की जायेगी तो पॉजिटिव मामलों की गिनती फिर से शून्य हो जायेगी।

 ⁠

इस स्पष्टीकरण से चार टीमों – कोफिडिस, एजी2आर ला मोंडियाले, इनियोस ग्रेनाडियर्स और मिशेलटन स्कॉट – की चिंता कम हो गयी क्योंकि पहले विश्राम दिन पर हुए परीक्षण के दौरान उनके एक एक स्टाफ सदस्य को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।

एएसओ ने कहा कि जब अगले दौर का परीक्षण किया जायेगा तो सोमवार को एक पॉजिटिव नतीजा उन्हें स्वत: बाहर नहीं कर पायेगा।

लेकिन किसी भी टीम में दो या इससे ज्यादा पॉजिटिव मामले आने पर उसे बाहर किया जा सकता है। टूर 20 सितंबर को पेरिस में खत्म हो रहा है।

पहले दौर के परीक्षण के दौरान कोई भी राइडर पॉजिटिव नहीं पाया गया था।

एपी नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में