सत्र पूर्व ट्रेनिंग के लिए शुक्रवार को गोवा पहुंचेंगे फाउलर, भारतीय खिलाड़ी

सत्र पूर्व ट्रेनिंग के लिए शुक्रवार को गोवा पहुंचेंगे फाउलर, भारतीय खिलाड़ी

  •  
  • Publish Date - October 15, 2020 / 02:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

कोलकाता, 15 अक्टूबर (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल के हाई प्रोफाइल मुख्य कोच रॉबी फाउलर और भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी अगले महीने से शुरू होने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की सत्र पूर्व तैयारी के लिए शुक्रवार को गोवा पहुंचेंगे।

लीवरपूल के महान खिलाड़ी फाउलर के सहयोगी स्टाफ में सहायक कोच एंथोनी ग्रांट, कोच टेरेंस मैकफिलिप्स, गोलकीपिंग कोच रॉबर्ट मिम्स, भारतीय सहायक कोच रेनेडी सिंह, खेल वैज्ञानिक जैक इनमान, फिजियोथेरेपिस्ट माइकल हार्डिंग और विश्लेषक जोसेफ वाल्म्सले शामिल हैं।

क्लब ने गुरुवार को बयान में कहा, ‘‘सभी कोच, खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ इंडियन सुपर लीग के कोविड-19 से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे और टीम होटल में पहुंचने के बाद पृथकवास से गुजरेंगे।’’

टीम ने कहा कि मिम्स 20 अक्टूबर को पहुंचेंगे।

आईएसएल की अधिकांश फ्रेंचाइजी पहले ही गोवा पहुंच चुकी हैं लेकिन नई टीम एससी ईस्ट बंगाल के आगमन में विलंब हुआ क्योंकि मालिकाना हक के हस्तांतरण की औपचारिकताओं में समय लगा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द