फ्रांसेस टियाफो डलास ओपन के क्वार्टरफाइनल में

फ्रांसेस टियाफो डलास ओपन के क्वार्टरफाइनल में

फ्रांसेस टियाफो डलास ओपन के क्वार्टरफाइनल में
Modified Date: February 9, 2024 / 04:57 pm IST
Published Date: February 9, 2024 4:57 pm IST

डलास, नौ फरवरी (एपी) अमेरिका के शीर्ष वरीय फ्रांसेस टियाफो ने गुरुवार रात 19 साल के हमवतन एलेक्स मिचेलसन पर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज कर डलास ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।

जापान के योशिहितो निशियोका ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया जिससे फ्रांस के एड्रियन मानारिनो एक भी मुकाबला खेले बिना क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये।

राउंड 16 के अन्य मुकाबलों में सातवें वरीय जोर्डन थाम्पसन ने अमेरिका के डेनिस कुडला पर 6-1, 6-1 से जीत हासिल की जबकि जर्मनी के आठवीं वरीयता प्राप्त डोमिनिक कोफर ने आस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाता को 6-4, 7-6 से मात दी।

 ⁠

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में