फुकसोविच ने फ्रिट्ज को हराकर उलटफेर किया; टियाफो, हुर्कज और स्ट्रफ भी सेमीफाइनल में पहुंचे

फुकसोविच ने फ्रिट्ज को हराकर उलटफेर किया; टियाफो, हुर्कज और स्ट्रफ भी सेमीफाइनल में पहुंचे

फुकसोविच ने फ्रिट्ज को हराकर उलटफेर किया; टियाफो, हुर्कज और स्ट्रफ भी सेमीफाइनल में पहुंचे
Modified Date: June 17, 2023 / 12:28 pm IST
Published Date: June 17, 2023 12:28 pm IST

स्टटगार्ट, 17 जून (एपी) मार्टन फुकसोविच  ने स्टटगार्ट ओपन के क्वार्टर फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 7-5 से हराकर उलटफेर किया तो वहीं फ्रांसिस टियाफो भी अपना मैच जीत कर अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे।

अमेरिका के दो खिलाड़ियों की टक्कर में अनुभवी फिट्ज मैच के शुरुआती सेट में लय हासिल करने के लिए जूझते रहे। दूसरे सेट में जब दोनों का स्कोर 5-5 की बराबरी पर था तब फुकसोविच ने आठवीं रैंकिंग के खिलाड़ी का सर्विस तोड़ा और अगले गेम में अपने चौथे मैच प्वाइंट को भुनाकर मुकाबला जीत लिया।

फुकसोविच के सामने सेमीफाइनल में अब टियाफो की चुनौती होगी। हंगरी के टियाफो 2021 के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचे है।

 ⁠

तीसरी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने लोरेंजो मुसेटी को   6-7, 7-6, 6-2 से हराया।

स्थानीय खिलाड़ी यान-लेनार्ड स्ट्रफ ने फ्रांस के अनुभवी रिचर्ड गैस्केट को 6-4, 7-5 से हराया। वह सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हुर्कज का सामना करेंगे। हुर्कज ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ’कोनेल को 6-4, 6-4 से हराया।

एपी आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में