जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है : आरसीबी कप्तान पाटीदार

जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है : आरसीबी कप्तान पाटीदार

जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है : आरसीबी कप्तान पाटीदार
Modified Date: April 25, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: April 25, 2025 12:05 am IST

बेंगलुरु,24 अप्रैल (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स पर मिली 11 रन की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

आरसीबी ने जोश हेजलवुड (33 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा।

इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से टीम ने पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। पर हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी।

 ⁠

मैच के बाद पाटीदार ने कहा, ‘‘यह जीत हमारे लिए बहुत जरूरी थी। पिच वैसी नहीं थी जिसकी उम्मीद की थी। पर जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने 10वें ओवर के बाद जिस तरह से गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ थी। उन्होंने जो जज्बा दिखाया, वो शानदार था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शुरू में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें लग रहा था कि मामला करीबी होगा लेकिन हम विकेट की कोशिश में थे और गेंदबाजों ने विकेट दिलाकर वापसी कराई। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में