आरसीबी के खिलाफ गायकवाड की कप्तानी प्रभावशाली रही: गावस्कर |

आरसीबी के खिलाफ गायकवाड की कप्तानी प्रभावशाली रही: गावस्कर

आरसीबी के खिलाफ गायकवाड की कप्तानी प्रभावशाली रही: गावस्कर

:   Modified Date:  March 23, 2024 / 03:35 PM IST, Published Date : March 23, 2024/3:35 pm IST

चेन्नई, 23 मार्च (भाषा) अपने जमाने की दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड के नेतृत्व कौशल से बेहद प्रभावि त हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से ठीक पहले गायकवाड को कप्तानी सौंप दी थी जिन्होंने इस करिश्माई कप्तान की देखरेख में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करके अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

गावस्कर ने मैच के बाद कहा,‘‘निश्चित तौर पर कप्तान के रूप में आपका पदार्पण बेहद महत्वपूर्ण होता है। आप अपने कप्तानी करियर का आगाज जीत से करना चाहते हैं और यही हुआ। उसने जिस तरह से गेंदबाजी में बदलाव किये वह प्रभावशाली था।’’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘जिस तरह से उसने मुस्तफिजुर रहमान का उपयोग किया वह शानदार था। उसने दीपक चहर का भी अच्छी तरह से उपयोग किया तथा अंतिम ओवर के लिए तुषार देशपांडे पर भरोसा बनाए रखा। इसलिए मुझे लगता है कि उसकी कप्तानी बेहद प्रभावशाली रही।’’

भाषा

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)