गेम्सक्राफ्ट फाउंडेशन ने चार खेल संस्थाओं के साथ करार का नवीनीकरण किया

गेम्सक्राफ्ट फाउंडेशन ने चार खेल संस्थाओं के साथ करार का नवीनीकरण किया

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 04:14 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 04:14 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) कौशल आधारित ऑनलाइन गेमिंग कंपनी गेम्सक्राफ्ट की शाखा गेम्सक्राफ्ट फाउंडेशन ने चार भारतीय खेल संगठनों के साथ अपनी साझेदारी का नवीनीकरण किया है।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गेम्सक्राफ्ट फाउंडेशन ने इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस), अंजू बॉबी स्पोर्ट्स फाउंडेशन (एबीएसएफ), गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन और डोला एंड राहुल बनर्जी स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डीआरबीएसएफ) के साथ अपना करार जारी रखने का फैसला किया है।

फाउंडेशन ने अब तक 140 से अधिक खिलाड़ियों को मदद पहुंचाई है जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में विभिन्न खेलों में 190 से अधिक पदक जीते ।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर