गंडास और शुभंकर ब्रिटिश मास्टर्स में कट से चूके

गंडास और शुभंकर ब्रिटिश मास्टर्स में कट से चूके

गंडास और शुभंकर ब्रिटिश मास्टर्स में कट से चूके
Modified Date: July 1, 2023 / 02:23 pm IST
Published Date: July 1, 2023 2:23 pm IST

बेलफ्राइ (ब्रिटेन), एक जून (भाषा) भारतीय गोल्फर मनु गंडास और शुभंकर शर्मा ब्रिटिश मास्टर्स के कट में जगह बनाने में नाकाम रहे।

पहले दौर में 73 का स्कोर करने वाले गंडास ने दूसरे दिन भी यही स्कोर बनाया। उन्होंने दूसरे दौर में चार बोगी और तीन बर्डी लगाई और एक शॉट से कट से चूक गए। उनका कुल स्कोर दो ओवर का रहा जबकि कट एक ओवर का था जिसमें 79 खिलाड़ियों ने जगह बनायी।

शर्मा ने अपने पहले दौर में निराशाजनक 77 का कार्ड खेलने के बाद दूसरे दौर में 72 के स्कोर के साथ कुछ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन यह कट में जगह बनाने के लिए नाकाफी रहा।

 ⁠

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में