गंडास प्राग में 60वें स्थान पर रहे
गंडास प्राग में 60वें स्थान पर रहे
प्राग, 28 अगस्त ( भाषा) भारतीय गोल्फर मनु गंडास ने बोगीरहित चार अंडर 68 का स्कोर करके डी प्लस डी रीयल चेक मास्टर्स गोल्फ में 60वां स्थान हासिल किया ।
पिछले सत्र में इंडियन पीजीटीआई टूर आर्डर आफ मेरिट जीतकर डीपी विश्व टूर के लिये क्वालीफाई करने वाले गंडास अब 18 टूर्नामेंट खेलकर सात में कट में प्रवेश कर चुके हैं ।वह आर्डर आफ मेरिटमें 179वें स्थान पर हैं । उन्हें 2024 में फुल कार्ड लेने के लिये शीर्ष 115 में रहना होगा ।
टॉड क्लीमेंट्स ने नौ अंडर 63 के स्कोर के साथ पहला डीपी विश्व टूर खिताब जीता ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



