गंगजी एशिया-पैसेफिक डायमंड कप में संयुक्त 53वें स्थान पर रहे

गंगजी एशिया-पैसेफिक डायमंड कप में संयुक्त 53वें स्थान पर रहे

गंगजी एशिया-पैसेफिक डायमंड कप में संयुक्त 53वें स्थान पर रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: May 16, 2021 11:39 am IST

कनागावा (जापान), 16 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी एशिया-पैसेफिक डायमंड कप में तीसरे दौरे की शानदार लय को यहां रविवार को आखिरी दौर में जारी नहीं रख सके और छह ओवर 78 का निराशाजनक कार्ड खेल कर संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर खिसक गये।

तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से 36वें स्थान पर गंगजी ने चौथे दौर के आखिरी नौ होल में खराब प्रदर्शन करते हुए पांच बोगी की।

रिकुया होशिनो ने 13 अंडर के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। उन्होंने चौथे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और चार शॉट के बड़े अंतर से शीर्ष पर रहे।

 ⁠

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में