गंगजी कनसाई ओपन में कट से चूके
गंगजी कनसाई ओपन में कट से चूके
हयोगो (जापान), 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी शुक्रवार को यहां दूसरे दौर के अंतिम होल में डबल बोगी के कारण कनसाई ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में कट हासिल करने से चूक गये।
जापान टूर पर एकमात्र भारतीय गंगजी ने पहले दौर में 70 और दूसरे दौर में 74 के कार्ड से कुल दो ओवर 144 का स्कोर बनाया।
कट एक अंडर का था और वह कट से चूक गये।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



