मियाजाकी, 20 नवंबर (भाषा) भारत के राहिल गंगजी ने शुक्रवार को यहां एक ओवर 72 के स्कोर के साथ डनलप फिनिक्स ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में कट हासिल किया।
गंगजी एक ओवर 143 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 47वें स्थान पर चल रहे हैं।
गंगजी पिछले हफ्ते ताइहियो मास्टर्स में खेले थे जो 35 हफ्तों में उनका पहला टूर्नामेंट था।
तोमोहिरो इशिजाका ने लगातार दूसरे दौर में बोगी रहित 66 के स्कोर से कुल नौ अंडर के स्कोर के साथ एक शॉट की बढ़त बना ली है।
थाईलैंड के गुन चारोएनकुल लगातार दूसरे दौर में 67 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
भाषा सुधीर
सुधीर