गंगवार और बैसोया को संयुक्त बढ़त
गंगवार और बैसोया को संयुक्त बढ़त
कोलकाता, आठ फरवरी (भाषा) दिल्ली के सचिन बैसोया ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को यहां टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन चार अंडर 66 का स्कोर बनाया।
बैसोया हर्ष गंगवार के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं जिन्होंने दूसरे दौर में 64 का शानदार प्रदर्शन किया।
दिल्ली के बैसोया और गंगवार का कुल स्कोर 10 अंडर 130 है।
पटना के अमनराज (66) और नोएडा के गौरव प्रताप सिंह (65) नौ अंडर 131 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



