सबलेंका को हराकर गर्सिया ने जीता डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब

सबलेंका को हराकर गर्सिया ने जीता डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब

सबलेंका को हराकर गर्सिया ने जीता डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: November 8, 2022 1:17 pm IST

फोर्ट वर्थ, आठ नवंबर (एपी) कैरोलीन गर्सिया ने आर्यना सबलेंका को सीधे सेटों में हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीता।

गर्सिया को पहले सेट में जूझना पड़ा लेकिन आखिर में उन्होंने सबलेंका पर 7-6 (4), 6-4 से जीत दर्ज की।

छठी वरीयता प्राप्त गर्सिया सत्र की आखिरी प्रतियोगिता को जीतने वाली दूसरी फ्रांसीसी खिलाड़ी बन गई है। उनसे पहले 2005 में एमेली मौरेस्मो ने यह चैंपियनशिप जीती थी। वह इससे पहले आखिरी साल था जब अमेरिका में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

 ⁠

इससे पहले वेरोनिका कुद्रमेतोवा और एलिस मर्टेंस ने मौजूदा चैम्पियन बारबोरा क्रेजिसिकोवा और कटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 4-6, 11-9 से हराकर युगल खिताब जीता।

कुद्रमेतोवा और मर्टेंस टाईब्रेकर में एक समय 7-2 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार छह अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया।

क्रेजिसिकोवा और सिनियाकोवा ने इस साल जिन तीन ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था उनमें उन्होंने खिताब जीता था लेकिन वह अपने सत्र का शानदार अंत नहीं कर पाए।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में