दिग्गज खिलाड़ी ने महज 33 साल की उम्र में लिया सन्यास, कहा- मेरे लिए है सबसे कड़ा फैसला
गैरेथ बेल वेल्स की ओर से 33 साल की उम्र में फुटबॉल से संन्यास ले रहे हैं Gareth Bale Announces Retirement on age of 33
Actor Harish Pangan passed away
लास एंजिलिस: Gareth Bale Retirement गैरेथ बेल वेल्स की ओर से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में रिकॉर्ड 41 गोल करने के बाद 33 साल की उम्र में फुटबॉल से संन्यास ले रहे हैं। बेल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 29 नवंबर को विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ था जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यह बेल का 111वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Gareth Bale Retirement बेल ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का मेरा फैसला मेरे करियर का अब तक का सबसे कठिन फैसला रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मंच पर मेरी यात्रा वह है जिसने ना केवल मेरे जीवन को बदल दिया है बल्कि मैं कौन हूं यह तय किया। मैं इस अविश्वसनीय देश के इतिहास में एक भूमिका निभाने के लिए सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं।’’
बेल ने कहा कि वह क्लब फुटबॉल से भी संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने 53 प्रीमियर लीग गोल और 81 ला लीगा गोल किए। पिछले सत्र में उन्होंने लास एंजिलिस को मेजर लीग सॉकर खिताब जीतने में मदद की। बेल ने पांच चैंपियंस लीग खिताब, तीन स्पेनिश लीग खिताब, एक कोपा डेल रे और एक लीग कप खिताब जीता।

Facebook



