Gautam Gambhir in Raipur Chhattisgarh: ‘…तकनीक पे ज्यादा फोकस नहीं करना चाहिए’ रायपुर में गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात
Gautam Gambhir in Raipur Chhattisgarh: '...तकनीक पे ज्यादा फोकस नहीं करना चाहिए' / Image Source: ANI
- मैच कोई छोटा या बड़ा नहीं होता
- ओवर कोचिंग से बचें
- पीच का व्यवहार अनुमान से ज्यादा अनुभव से समझ आता
रायपुर: Gautam Gambhir in Raipur Chhattisgarh भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर रविवार को रायपुर पहुंचे। क्रिकेट से जुड़े एक इवेंट के लॉचिंग में वे यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम में गौतम गंभीर के साथ छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी शामिल हुए।
Gautam Gambhir in Raipur Chhattisgarh क्रिकेट से जुड़े इस इवेंट में गौतम गंभीर से टिप्स लेने पहुंचे युवा क्रिकेटरों को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि एक खिलाड़ी को मन से हमेशा शांत रहना चाहिए, क्योंकि इससे ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी खुश रहता है। गौतम के मुताबिक कभी भी कोई मैच छोटा या बड़ा नहीं होता, एक खिलाड़ी को हर मैच में टीम स्पिरिट के साथ खेलना चाहिए और खेल के दौरान अपना बेस्ट देने की कोशिश करना चाहिए।
क्रिकेट कोचिंग से जु़ड़े एक सवाल के जबाव में गौतम गंभीर ने कहा कि ओवर कोचिंग नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे खिलाड़ी का खेल खराब होता है। अंडर कोचिंग से इतना नुकसान नहीं होता है। एक कोच को खिलाड़ियों की तकनीक पे ज्यादा फोकस नहीं करना चाहिए, बल्की उसके नेचुरल खेल को उभारना चाहिए।
वर्तमान परिदृश्य में बैटिंग के लिए अनुरुप बनाई जा रही पीच के सवाल पर गौतम ने कहा कि पीच को पहले से जज कर पाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए वे खुद अपने साथ कप्तान और सहायक कोच को लेकर जाते हैं। पीच क्यूरेटर को भी नहीं पता होता कि पीच कैसे परफॉर्म करेगी, ये सिर्फ पहली गेंद फेंके जाने के बाद ही समझ आता है कि पीच कैसी है।
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है । सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार विकसीत कर रही है ।

Facebook



