गायत्री और सिमरनजीत ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में जीत दर्ज की

गायत्री और सिमरनजीत ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में जीत दर्ज की

गायत्री और सिमरनजीत ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में जीत दर्ज की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: March 16, 2022 9:26 pm IST

भोपाल, 16 मार्च (भाषा) तमिलनाडु की एन गायत्री और पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में क्रमश: महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी1 और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी2 स्पर्धाओं में जीत हासिल की।

गायत्री ने राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं के ट्रायल्स के नौवें दिन थ्री पोजीशन के फाइनल में पंजाब की सिफ्ट कौर समरा को 16-10 से हराया, जबकि सिमरनप्रीत ने 25 मीटर पिस्टल के स्वर्ण पदक के मुकाबले में महाराष्ट्र की राही सरनोबट को 18-14 से हराकर उलटफेर किया।

सिफ्ट कौर हालांकि जूनियर वर्ग के ट्रायल्स में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। उन्होंने फाइनल में मध्य प्रदेश की आशी चौकसी को 16-14 से हराया।

 ⁠

हरियाणा की रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल फाइनल के टी2 जूनियर वर्ग में अपने ही राज्य की मनु भाकर को 23-19 से हराकर टी1 की अपनी हार का बदला चुकता किया।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में