जॉर्जिया वॉल का अर्धशतक, यूपी वारियर्स ने दिया 151 रन का लक्ष्य

जॉर्जिया वॉल का अर्धशतक, यूपी वारियर्स ने दिया 151 रन का लक्ष्य

जॉर्जिया वॉल का अर्धशतक, यूपी वारियर्स ने दिया 151 रन का लक्ष्य
Modified Date: March 6, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: March 6, 2025 9:34 pm IST

लखनऊ, छह मार्च (भाषा) सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल (55 रन) के अर्धशतक की बदौलत शानदार शुरूआत करने वाली यूपी वारियर्स मुंबई इंडियस की अमेलिया केर (38 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने बृहस्पतिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद यूपी वारियर्स ने जॉर्जिया (33 गेंद,12 चौके) और सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (28 रन, तीन चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 74 रन की भागीदारी से अच्छी शुरूआत की।

पर लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से उसके लिए फिर कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।

 ⁠

अपना दूसरा ही डब्ल्यूपीएल मैच खेल रही जॉर्जिया ने केर पर लगातार तीन चौके जड़ डाले।

हेली मैथ्यूज ने हैरिस को आउट करके नियमित अंतराल पर विकेट लेने की शुरूआत की। फिर मुंबई इंडियंस ने 14 गेंद के अंदर तीन विकेट झटक लिए।

केर मुंबई इंडियंस की सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने अपनी ‘रॉंग उन’ गेंद पर किरण नवगिरे के रूप में पहला विकेट झटका।

यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा एक छोर पर डटी रहीं लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। उन्होंने 25 गेंद में दो चौके से नाबाद 27 रन का योगदान दिया। सोफी एक्लेस्टोन ने निचले क्रम में 11 गेंद में तीन चौके से 16 रन बनाए।

केर ने अंतिम ओवर में दो विकेट चटकाये और अपने चार ओवर में 38 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। यह उनका डब्ल्यूपीएल में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मैथ्यूज ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

नैट साइवर ब्रंट ने जॉजिया को अपना शिकार बनाया और परूणिका सिसोदिया को एक एक विकेट मिला।

यूपी वारियर्स ने अंतिम 12.1 ओवर में महज 76 रन पर नौ विेकट गंवाये।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में