घोषाल, दीपिका-हरिंदर और अभय-अनाहत की जोड़ी सेमीफाइनल में, स्क्वाश में भारत के तीन पदक पक्के

घोषाल, दीपिका-हरिंदर और अभय-अनाहत की जोड़ी सेमीफाइनल में, स्क्वाश में भारत के तीन पदक पक्के

घोषाल, दीपिका-हरिंदर और अभय-अनाहत की जोड़ी सेमीफाइनल में, स्क्वाश में भारत के तीन पदक पक्के
Modified Date: October 3, 2023 / 04:58 pm IST
Published Date: October 3, 2023 4:58 pm IST

हांगझोउ, तीन अक्टूबर (भाषा) सौरभ घोषाल ने आसान जीत के साथ मंगलवार को यहां स्क्वाश के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि मिश्रित युगल जोड़ियों ने भी शानदार जीत के साथ अंतिम चार में जगह बनाई, जिससे एशियाई खेलों में भारत के इस खेल में तीन पदक पक्के हो गए।

अनुभवी घोषाल ने जापान के रयुनोसुके त्सुकु पर 11-5, 12-10, 11-3 से आसान जीत दर्ज की, जबकि अनाहत सिंह और अभय सिंह की मिश्रित युगल जोड़ी ने यांग येओनसू और डोंगजुन ली को 32 मिनट तक चले मैच में 11-4, 8-11, 11-1 से हराया।

इससे पहले दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के जेमिका अरीबाडो और एंड्रयू गारिका की जोड़ी को 2-1 (7-11, 11-5, 11-4) से शिकस्त दी।

 ⁠

महिला एकल में हालांकि तन्वी खन्ना का सफर क्वार्टर फाइनल में सातोमी वतनबे से 5-11, 6-11, 12-14 से हार कर खत्म हो गाया।

दीपिका और हरिंदर की जोड़ी को अंतिम आठ मुकाबले में फिलीपींस की जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की।

इससे पहले भारतीय जोड़ी ने पूल ए के मुकाबले में जापान की रिसा सुगिमोटो और तोमोताका इंडो को 2-0 (11-5, 11-5) से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया था।

अनाहत सिंह और अभय सिंह की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने हांगकांग की तसजा विंग तोंग और मिंग होंग जांग की जोड़ी को पूल डी के मैच में 2-0 (11-10, 11-8) से हराया।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में