घोषाल विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में हारे

घोषाल विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में हारे

घोषाल विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में हारे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: May 19, 2022 6:23 pm IST

कैरो, 19 मई (भाषा) भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल यहां विश्व चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी मुस्तफा असल से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गये।

भारतीय खिलाड़ी को मिस्र के तेजी से उभरते हुए खिलाड़ी से 2-11, 7-11, 3-11 से हार का सामना करना पड़ा।

घोषाल ने पहली बार न्यूयॉर्क में ‘टूर्नामेंट ऑफ चैम्पियंस’ के सेमीफाइनल में जगह बनायी थी जिसके बाद वह यहां विश्व चैम्पियनशिप के लिये पहुंचे। दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल बुधवार रात अपने से 14 साल छोटे खिलाड़ी से पराजित हो गये।

 ⁠

महिलाओं के ड्रा में जोशना चिनप्पा को ‘फूड प्वाइजनिंग’ के कारण मिस्र की रोवान इलारबी के खिलाफ राउंड 16 के मुकाबले से हटना पड़ा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में