गिल और जडेजा ने लंच तक भारत का पलड़ा भारी रखा
गिल और जडेजा ने लंच तक भारत का पलड़ा भारी रखा
बर्मिंघम, तीन जुलाई (भाषा) शुभमन गिल ने अपने करियर में पहली बार 150 रन के आंकड़े को पार किया जबकि रविंद्र जडेजा ने 89 रन की उम्दा पारी खेली जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में छह विकेट पर 419 रन बनाए।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को पिच से मदद नहीं मिल रही थी जिसका फायदा उठाकर गिल (नाबाद 168, 288 गेंद, 18 चौके, एक छक्का) और जडेजा (89 रन, 137 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) ने छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। लंच के समय वाशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर गिल का साथ निभा रहे थे।
भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 310 रन से की और सुबह के सत्र में 25 ओवर में जडेजा के रूप में एक विकेट खोकर 109 रन जोड़े।
गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम दूसरे सत्र में अपनी स्थिति और मजबूत करने और इंग्लैंड को लीड्स की तरह वापसी नहीं करने देने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।
पिच से कोई मदद नहीं मिलने पर इंग्लैंड ने गिल और जडेजा के खिलाफ शॉर्ट गेंदबाजी करने की योजना अपनाई लेकिन सुबह के सत्र में अधिकांश समय यह कारगर नहीं रही।
जोश टंग ने सत्र के अंत में शॉर्ट गेंद से सत्र की एकमात्र सफलता हासिल की। जडेजा उछाल लेती गेंद को नियंत्रित नहीं कर सके और विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने आसान कैच लपका।
एजबस्टन में तेज धूप के बीच जडेजा ने कवर क्षेत्र में बैकफुट पंच और बेन स्टोक्स की गेंद को कट करके दिन की शुरुआत की।
गिल ने क्रिस वोक्स पर थर्ड मैन क्षेत्र में दिन की अपनी पहली बाउंड्री लगाई।
गिल ने स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेले। भारतीय कप्तान को यह शॉट खेलते हुए देखना हैरानी भरा था।
गिल ने बशीर पर स्क्वायर लेग पर स्वीप करके छक्का भी लगाया। जडेजा ने भी क्रीज से आगे बढ़कर बशीर की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रन के लिए भेजा।
जडेजा के आउट होने पर स्टोक्स ने दिलचस्प क्षेत्ररक्षण लगाया। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ लेग स्लिप और लेग साइड पर दो करीबी क्षेत्ररक्षक लगाए। टंग ने अतिरिक्त उछाल से वाशिंगटन को परेशान किया।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



