गिरोना ने एथलेटिक बिलबाओ से ड्रा खेला, तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवाया

गिरोना ने एथलेटिक बिलबाओ से ड्रा खेला, तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवाया

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 10:22 AM IST

मैड्रिड, 28 नवंबर (एपी) गिरोना फुटबॉल क्लब ने सोमवार को यहां एथलेटिक बिलबाओ से 1-1 से ड्रा खेला जिससे उसने स्पेनिश लीग तालिका में शीर्ष पर वापसी करने का मौका गंवा दिया।

गिरोना ला लीगा में अपने पिछले 12 में से 11 मैच जीतकर सभी को हैरान करने वाली टीम रही है।

उसके लिए यूक्रेन के विक्टर सिगानकोव ने 55वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

पर इसके 12 मिनट बाद इनाकी विलियम्स ने गोल कर एथलेटिक बिलबाओ को बराबरी पर ला दिया।

इस मुकाबले में अंक बांटने के बावजूद गिरोना तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। वह अंक के मामले में शीर्ष पर चल रहे रियाल मैड्रिड (35 अंक) की बराबरी पर है। लेकिन क्लब एटलेटिको मैड्रिड और बार्सिलोना से चार अंक आगे हैं जो संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

एथलेटिक बिलबाओ पांचवें स्थान पर है।

भाषा नमिता

नमिता