यूईएफए सुपर कप मैच से बाहर किए जाने के बाद गोलकीपर डोनारुम्मा ने पीएसजी से नाता तोड़ा

यूईएफए सुपर कप मैच से बाहर किए जाने के बाद गोलकीपर डोनारुम्मा ने पीएसजी से नाता तोड़ा

यूईएफए सुपर कप मैच से बाहर किए जाने के बाद गोलकीपर डोनारुम्मा ने पीएसजी से नाता तोड़ा
Modified Date: August 13, 2025 / 12:05 pm IST
Published Date: August 13, 2025 12:05 pm IST

पेरिस, 13 अगस्त (एपी) स्टार गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा ने बुधवार को टॉटेनहम के खिलाफ होने वाले यूईएफए सुपर कप फाइनल के लिए पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम से बाहर किए जाने के कुछ ही घंटों बाद एक संदेश पोस्ट कर कहा कि वह क्लब छोड़ रहे हैं।

पीएसजी ने मंगलवार को जब मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा की तो हाल में टीम से जुड़ने वाले गोलकीपर लुकास शेवेलियर को बैकअप गोलकीपर मतवेई सफोनोव और रेनाटो मारिन के साथ टीम में शामिल किया गया था। शेवेलियर का पीएसजी से जुड़ना डोनारुम्मा की विदाई का संकेत माना जा रहा था।

इटली के रहने वाले डोनारुम्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इतालवी, अंग्रेजी और फ्रेंच में एक संदेश पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि उन्हें प्रभावी रूप से बाहर कर दिया गया है।

 ⁠

उन्होंने लिखा, ‘‘दुर्भाग्यवश, किसी ने यह निर्णय लिया है कि मैं अब टीम का हिस्सा नहीं रह सकता और टीम की सफलता में योगदान नहीं दे सकता। मैं निराश और हताश हूं।’’

डोनारुम्मा ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद थी कि मुझे पार्क डेस प्रिंसेस में मौजूद प्रशंसकों से अलविदा कहने का मौका मिलेगा जैसा होना चाहिए। आप सभी ने मुझे यहां घर जैसा एहसास दिलाया और मैं इन यादों को ताउम्र संजोकर रखूंगा।’’

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में